Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
धौलपुर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हादसे में मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
जिले के कौलारी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बालक भी शामिल है। वहीं, एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
हादसा सैंपऊ उपखंड इलाके के गांव पिपहेरा के पास खेरागढ़ मार्ग पर हुआ। चारों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गई। इसमें जमालुद्दीन और मूविन की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों करौली जिले के मंडरायल के रहने वाले थे। वहीं, घायल हुए शाहरुख और नगीना का इलाज बसई नवाब अस्पताल में चल रहा है।
मौके पर लगी लोगों की भीड़
हादसे की सूचना पर कौलारी थाना और बसई नवाब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मौके का मुआयना किया। साथ ही आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक।
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी। जिनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।